23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसमान से बरस रही है आग ,पारा पहुंचा 43 के पार

संवाददाता, सीवान. तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जन जीवन बेहाल हो गया है.

संवाददाता, सीवान. तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. जिला वासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है. पिछले पंद्रह दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं. जिला में पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया. इधर तेज हवा और तल्ख धूप चलने के कारण किसान भी चिंतित हैं. कड़ाके की धूप और गर्म हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसल को बचाने की जरूरत है. वही काम कर रहे लोगों को भी सावधान रहना होगा. बिजली कटौती की मार से हलकान दिखे लोग- प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती की मार ने लोगों को परेशान किया. चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश के बाद भी तेज हवा का बहाना बताकर दिनभर बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत आठ दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. वहीं रात में भी बार बार बिजली आ और जा रही है. बिजली की आवाजाही के चलते दिन का सुकून व रात की नींद गायब हो जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता बिना बिजली के हलकान हो रहे है. घरों में रहने वाली गृहणियां और बच्चे गर्मी से छटपटाते रहते है. रात के समय बिजली के जाने पर लोगों की नींद हराम हो जाती है. पता करने पर बताया जाता है कि तेज हवा के चलते फाल्ट हो जाने से बिजली चली गयी है और मौके पर काम हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 15 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी व हिट वेव से राहत मिलने वाली नहीं है. पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने व बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. इन दिनों में अधिकतम तापमान 42-44 व न्यूनतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें