प्रतिनिधि,. लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के मदारपुर में शुक्रवार देर शाम सोलर प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने प्लांट के बैटरी इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल पैनल और सर्वर समेत अन्य कीमती उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी सामग्री जलकर राख हो गयी. घटना की जानकारी तब हुई जब ब्रज किशोर के पुत्र बबलू कुमार घर की छत पर थे. प्लांट की ओर नजर पड़ते ही उन्हें काला धुआं दिखाई दिया. उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. उनकी पुकार सुनते ही गांव के लोग दौड़ पड़े. बाल्टी, कुदाल और अन्य सामान लेकर ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे, लेकिन आग की तीव्रता देखकर वे असहाय नजर आए. तत्काल महाराजगंज फायर ब्रिगेड और नबीगंज थाने को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.सोलर प्लांट के एरिया इंजीनियर सोनू कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी बतायी जा रही है. इस घटना से मदारपुर बाजार के छोटे व्यवसायियों को गहरा आघात लगा है, जो प्लांट से बिजली कनेक्शन लेकर अपनी दुकानें चला रहे थे. स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधन से त्वरित मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

