19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. कमरे में पंखे से लटका मिला अग्निशमन विभाग के सिपाही का शव, हत्या का आरोप

दरौंदा थाना में पदस्थापित अग्निशमन विभाग के सिपाही की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी, मृतक की पहचान बुंदेल कुमार के रूप में हुई, जो अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के मोकरी गांव का था

दरौंदा. दरौंदा थाना में पदस्थापित अग्निशमन विभाग के सिपाही की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. परिजन हत्या कर शव को कमरे के फंखे से फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं. घटना शनिवार की रात की है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मृतक की पहचान बुंदेल कुमार के रूप में हुई, जो अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के मोकरी गांव का रहने वाला था. पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. इधर, पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है. साथ ही मृतक के मोबाइल का सीडीआर भी खंगाल रही है.

थाने से कुछ ही दूर किराये के मकान में रहता था

बताया जाता है कि बुंदेल कुमार दरौंदा थाना में अग्निशमन विभाग में अग्निशमन सिपाही (अग्निक) के पद पर पदस्थापित था. वह थाना से कुछ ही दूरी पर दरौंदा-पिपरा से बगौरा जाने वाली सड़क पर पिपरा काली स्थान के समीप एक किराये के मकान में रहता था. घटना की जानकारी मकान मालिक ने बुंदेल कुमार की पत्नी को शनिवार की रात 8.30 बजे फोन कर दी.

एफएसएल ने भी की जांच

घटना की जानकारी होने पर महाराजगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अमन एवं दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बाद में एफएसएल की टीम ने भी हर पहलुओं की जांच की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जवान की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घटना की रात ही सीवान भेज दिया.

आरोप- शव फंदे से उतारते समय जमीन से सटा था पैर

इधर, बुंदेल कुमार के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है. थाने में दिये आवेदन में मृतक के बड़े भाई ने कहा है कि हत्या का शक तब और गहरा हो गया, जब पुलिस शव रस्सी के फंदे से उतार रही थी. उस दौरान उसका पैर जमीन से सटा था. आमतौर पर आत्महत्या मामले में पैर जमीन से नहीं सटा रहता है. बहरहाल पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. मृतक का तीन वर्ष का एक पुत्र भी है. शादी के दो वर्ष बाद अग्निशमन विभाग में बुंदेल कुमार की नौकरी हुई थी. मृतक की पत्नी भी सिपाही भर्ती के लिए तैयारी कर रही है. वह लिखित परीक्षा में सफल हो चुकी है. अब फिजिकल की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel