24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने व कालिख पोतने में एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज

एक साल पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. स्थापना के दिन से ही असामाजिक तत्वों ने मूर्ति का विरोध करना शुरू किया

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान. एक साल पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. स्थापना के दिन से ही असामाजिक तत्वों ने मूर्ति का विरोध करना शुरू किया और बाद में प्रतिमा खंडित कर दी. इतना ही नहीं मूर्ति पर स्याही और कालिख भी पोत दी. पीड़ित पक्ष ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस मामले में आवेदन दिया, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी. मामला तत्कालीन मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी तक भी पहुंचा. अब घटना के एक साल बाद पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी है.

मामले में पीड़ित पक्ष का नेतृत्व करने वाले राजकुमार गौतम उर्फ पप्पू ने बताया कि 2023 में आंबेडकर जयंती के दिन चंदा इकट्ठा कर भटवलिया में डॉ बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गयी, लेकिन दिलीप यादव एवं अन्य ने विरोध किया. चूंकि हम लोग अपनी निजी जमीन पर मूर्ति की स्थापना कर रहे थे, इसलिए प्रशासनिक सहयोग से मूर्ति की स्थापना तो हो गयी, लेकिन बाद में मूर्ति पर स्याही और कालिख पोत दी. थाने को इस बारे में सूचना दी गयी, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं हुई और दबंगई के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई.

एससी एसटी एक्ट में भी दर्ज हुआ मामला : इस मामले को लेकर राजकुमार गौतम उर्फ पप्पू चमार बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी मिले. अब घटना को बीते हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. भटवलिया निवासी राजकुमार गौतम ने अपने आवेदन में 23 नामजद लोगों के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस ने कानून की सुसंगत धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel