हुसैनगंज. थाना के हरिहांस बिसाती टोला में गांव की बगल के युवकों द्वारा दरवाजे पर जाकर मारपीट की गयी. इस संदर्भ में छह युवकों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना को लेकर अब्दुल वहीद ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि 25 अगस्त की शाम को मेरा छोटा भाई नादिर अली लमुही पुल के पास घूमने गया था. उसी दौरान रगड़ टोला के आशीष यादव, सुजीत यादव एवं उसके साथ कुछ अन्य लड़के आकर बोले कि तुम मेरे भाई को क्यों चिढ़ाते हो, तब मेरा भाई बोला कि हम नहीं चिढ़ाते हैं. इसी बात पर वे लोग उसे मारने लगे किसी तरह मेरा भाई वहां से भाग घर पहुंचा. वही लड़के दुबारा अपने अन्य साथियों के साथ समूह बनाकर अपने हाथों में लाठी, डंडा एवं लोहे का रॉड लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने गये शमशाद अहमद,अरमान अहमद एवं अलशाद अहमद को मारते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

