सीवान/महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी. दोपहर के 12.30 बजे लगभग 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी- तूफान और हल्की बारिश ने जमकर तबाही मचायी. तेज आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ टूटने के साथ ही टिन शेड व करकट उखड़ गए. तेज आंधी तूफान से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्थानों पर पावर ब्रेक भी हुआ. जिसके चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही. जबरदस्त आंधी से ज्यादातर इलाकों में शाम तक बिजली नहीं आ पायी थी. उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव बनने के कारण रविवार की सुबह से ही आसमान में घने बादलों ने अपना डेरा डाल दिया था. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे अचानक अंधेरा छाने लगा और धूलभरी तेज आंधी शुरू हो गयी. कुछ ही देर में आंधी ने तूफान का रूप ले लिया. करीब 60 से 65 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से चले आंधी तूफान से कई इलाकों में जगह-जगह टिन शेड,पोस्टर-बैनर टूट कर गिर गये. तेज आंधी की वजह से प्रखंड के तेघड़ा गांव के बीच सड़क पर भारी भरकम बरगद का पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. इधर तेज आंधी के कारण कई जगहों पर 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए तथा एलटी लाइन का पोल टूट कर गिर गया गया. कई जगहों पर पेड़ टूटकर बिजली के खंभों पर गिर गया, वहीं कई जगहों पर बिजली का हाइटेंशन व एलटी तार टूट कर गिर गया. तेज आंधी के कारण अचानक एक साथ उत्पन्न दर्जनों फॉल्ट को ठीक करने में कर्मियों के पसीने छूट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

