Siwan News: सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लोन देने के नाम पर करीब 40 महिलाओं से दो लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित महिलाओं ने जब कंपनी के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया तो देखा कि वहां ताला लटका हुआ है. ठगी का शिकार हुईं महिलाओं ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
लोन का लालच देकर पहले लिया बीमा शुल्क
पीड़ित महिलाओं के अनुसार, जीवनधारा म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी ने हर महिला को 70,000 रुपए तक का लोन देने का झांसा दिया था. लेकिन लोन से पहले बीमा और कागजी कार्रवाई के नाम पर प्रति महिला 4,000 रुपए की मांग की गई. भरोसे में आकर करीब 40 महिलाओं ने पैसे जमा कर दिए.
कार्यालय पहुंचते ही उड़ गए होश
जब महिलाएं कागजात वेरिफिकेशन के बाद लोन लेने के लिए कार्यालय पहुंचीं, तो देखा कि वहां कोई मौजूद नहीं था. पूरा ऑफिस खाली कर दिया गया था और कर्मी फरार हो चुके थे. हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन ठग पहले ही निकल चुके थे.
मकान मालिक को भी नहीं थी जानकारी
महिलाओं ने जब मकान मालिक से किराएदार के बारे में पूछा तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी कि कब कंपनी के लोग भाग गए. इस घटना के बाद गुस्साई महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद
पुलिस जांच में जुटी
महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जाएगी.