संवाददाता, सीवान. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर अभियान को लेकर बुधवार को हर तरफ जश्न का माहौल रहा.पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बहादुरी पूर्वक भारतीय सेना के हमले को लोगों ने अपने अपने तरीकों से सराहा. विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाते हुए आतंकियों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की जरूरत बतायी.राष्ट्रहित के मुद्दे पर आपसी खाइयां मिटाकर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने आगे बढ़ कर भारतीय सैन्य कार्रवाई की सराहना की है.सबके जुबां पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना व सरकार के पहल का स्वागत साफ देखने को मिला. सुरक्षा को लेकर अलर्ट,पुलिस चौकसी बढ़ायी गयी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा जिला अलर्ट मोड पर है. गृह विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में एहतियात बरतते हुए लोगों को सावधान रहने का अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन पूर्व भी अपर पुलिस महानिदेशक (विधि- व्यवस्था) ने सभी एसपी को पत्र जारी करते हुए कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था. इधर सेना की एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी थानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. एसपी अमितेश कुमार ने सभी थानों को अलर्ट मोड पर रहते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने व सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया है. अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं. इसके साथ ही सरकारी प्रतिष्ठान से लेकर भीड़ वाली जगह पर निगरानी सहित सतर्कता बरतने को कहा गया है. पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूती से करने की बात कही गयी है. बड़ी मस्जिद के समीप मना विजयी जश्न सीवान. शहर के बड़ी मस्जिद के समीप बुधवार की दोपहर विजय जश्न मनाया गया. बुधवार की अहले सुबह लोगों को जैसे ही पता चला कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुस के वहां पे मौजूद आतंकियों को नेस्तनाबूत किया है . जनता में खुशी की लहर दौर गई और लोग सड़कों पे उतर के पटाखा जलाने लगे. जिसका नेतृत्व सत्यम भारतीय और मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने किया. इस मार्च में सभी लोग एक साथ एक सुर में कहते नजर आए कि आतंकवाद के इस लड़ाई में 140 करोड़ जनता हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी देश के लिए कुरबानी देने को तैयार है.हम देश पर आंच नहीं आने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

