सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले के दो मकानों में हुई चोरी मामले का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. बताते चलें कि नई बस्ती स्थित चिकित्सक धीरेन कुमार के मकान का ताला काट चोरों ने 29 जनवरी की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चोरों द्वारा चार लाख रुपये नगद और तकरीबन चार लाख की ज्वेलरी सहित अन्य सामान की चोरी किया था. वहीं दूसरी तरफ उसी मुहल्ले में 10 फरवरी को दिनदहाड़े चोरों ने मनोज कुमार तिवारी के मकान का ताला काट कर अलमीरा में रखे तकरीबन साढ़े पांच लाख नगद सहित 30 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली थी. इधर चोरी के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी हैं. एसपी के निर्देश पर हुई थी एसआइटी का गठन नई बस्ती में हुई दो चोरी की बड़ी घटना के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए एसआइटी की गठन हुआ डेढ़ महीने में चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. अब लोगों का कहना है कि जब भी किसी मामले में एसआईटी का गठन हुआ तब दो से चार दिनों में मामले का खुला साकर देती थी. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

