9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज में बढ़ गये बिजली उपभोक्ता

बिहार सरकार ने जब से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुफ्त करने की योजना लागू की है तब से महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जुलाई 2025 में घोषणा और अगस्त माह से लागू होने के बाद महज चार महीने में महाराजगंज डिवीजन में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख 15 हजार 265 तक पहुंच गई है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. बिहार सरकार ने जब से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुफ्त करने की योजना लागू की है तब से महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जुलाई 2025 में घोषणा और अगस्त माह से लागू होने के बाद महज चार महीने में महाराजगंज डिवीजन में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख 15 हजार 265 तक पहुंच गई है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 से पहले महाराजगंज डिवीजन क्षेत्र में लगभग एक लाख से अधिक यूनिट बिजली की खपत हुई थी, जबकि 2025 के सितंबर में यह खपत 50 फीसदी यूनिट का खपत बढ़ गय है. अधिकारियों का कहना है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से घरेलू वर्ग में देखने को मिली है, जिसका सीधा संबंध मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जा रहा है.विभागीय जानकारी के अनुसार योजना लागू होने के बाद उपभोक्ता अब बिजली का अधिक उपयोग कर रहे हैं. पहले जहां कई परिवार पंखा या वॉशिंग मशीन का कम इस्तेमाल करते थे, वहीं अब उन्हें बिजली बिल की चिंता नहीं रह गई है. कार्यपालक अभियंता प्रभात सिंह ने बताया की योजना लागू होने के बाद औसत घरेलू उपभोग में 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनीने पहले से अनुमान लगाया था कि बिजली खपत बढ़ेगी, इसलिए ट्रांसफार्मर क्षमता और वितरण लाइन की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गयी है.इस बढ़ी खपत के बावजूद विभाग का कहना है कि बिलिंग व्यवस्था में सुधार आया है. ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक नये कनेक्शन के लिए प्राप्त हो रहे आवेदन: विभागीय आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नए कनेक्शन ग्रामीण इलाकों से मिले हैं. विशेषकर दारौंदा, भगवानपुर, बसंतपुर और लकडी़नवीगंज प्रखंडों में कनेक्शन की मांग तेजी से बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन फ्री यूनिट ने उन परिवारों को भी आवेदन करने को प्रेरित किया है जो पहले साझा कनेक्शन का उपयोग करते थे. एक परिवार से प्राप्त हो रहे कई आवेदन, विभाग ने शुरू की जांच मुफ्त बिजली योजना की घोषणा के बाद महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. विभागीय रिकार्ड के अनुसार, 17 जुलाई से नवम्बर 2025 तक कुल 3095 नए घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए. लेकिन जांच के दौरान कई मामलों में एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा अलग-अलग नाम से नया कनेक्शन लेने का मामला सामने आया है. विभाग ने इस पर विशेष सतर्कता दिखाते हुए हर आवेदन की भौतिक जांच करायी. जांच के बाद लगभग 40 प्रतिशत आवेदन रद्द कर दिये गये. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि योजना का उद्देश्य हर उपभोक्ता को राहत देना है, न कि किसी को अनुचित लाभ पहुंचाना. क्या कहते हैं अधिकारी घरेलू नया कनेक्शन के लिए अगर आवेदन करते हैं, तो विभाग के द्वारा स्थलीय जांच किया जाता है कि आपके परिवार को नाम पर पूर्व से कोई कनेक्शन तो नहीं है. अगर पूर्व से कोई कनेक्शन है, तो नया कनेक्शन के लिए कोर्ट से बंटवारा कर कागज देना होगा. नहीं तो आवेदन रद कर दिया जायेगा. प्रभात सिंह, कार्यपालक अभियंता, महाराजगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel