प्रतिनिधि, सीवान. छठ महापर्व में बाइक से घर आ रहे दो सगे भाईयों में बड़े की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करया गया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार की है. मृतक एकमा थाना क्षेत्र के केसरी मठिया निवासी बलिराम गिरि के 36 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गिरि हैं, जबकि घायल 33 वर्षीय अजित कुमार गिरि है. घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार नंदा गिरि ने बताया कि अमित कुमार गिरि व अजित कुमार गिरि गोरखपुर में किसी निजी फैक्ट्री में काम करते है. शुक्रवार को काम करने के बाद दोनों भाई एक बाइक से छठ पूजा में शामिल होने घर आ रहे थे. श्री गिरि ने बताया कि मैरवा तक छोटा भाई बाइक चलाकर लाया. मैरवा पहुंचने के बाद बड़ा भाई अमित कुमार गिरि ने बात चलाने की बात कही. जिसके बाद छोटा भाई अजित कुमार गिरि ने बड़े भाई को बाइक चलाने के लिए दे दिया. दोनों भाई मैरवा थाना के तितरा पहुंचे किसी गाड़ी ने ठोकर मार दिया. इस हादसे में अमित कुमार गिरि की घटनास्थल पर हीे मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल भेजवाया, वहीं मृतक के शव को बरामद करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जबकि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर हादसे के बाद नाराज लोगों ने ने सीवान मैरवा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया सड़क जाम के दौरान नोकझोंक में एक पुलिस पदाधिकारी घायल मैरवा. मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के तितरा में सड़क दुर्घटना में एक के बाइक सवार की मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार लगने से महापर्व छठ पूजा में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित थाना के सभी पदाधिकारी सड़क जाम हटाने में जुटे हुए थे. आक्रोशितों को लाख समझाने के बाद मानने को तैयार नहीं थे. उसी दौरान अचानक पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हो गयी. इस दौरान एक पुलिस पदाधिकारी के हाथ में चोट लगने की बात सामने आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन मामले में 14 नामजद और 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपित को पुलिस के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के तितरा गांव के किशोर यादव के पुत्र गोबिंद यादव है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रात भर छापेमारी किया है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया की सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद और 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पुलिस ने एक को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

