सीवान.बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैंकर्स की बैठक कर ऋण योजनाओं के प्रगति की डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समीक्षा की.इस दौरान पीएमईजीपी व पीएमएफएमई, एमएसएमई का लक्ष्य मार्च के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया.इस दौरान डीएम ने केसीसी. एवं अन्य ऋण लाभुकों को सुगमता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त , निदेशक डीआरडीए., अन्य पदाधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सह प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा, डीडीएम. नाबार्ड ,अग्रणी जिला प्रबंधक , निदेशक आरसेटी एवं सभी बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे. उपचुनाव को लेकर तैयार की जा रही है वोटर लिस्ट प्रतिनिधि,मैरवा. नगर पंचायत में उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. बुधवार को मैरवा प्रखंड कार्यालय में नगर पंचायत के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विखंडन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.विखंडन की प्रक्रिया के तहत वार्ड वार अलग- अलग सूची तैयारी की जायेगी. बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि जनवरी 2025 के विधानसभा के मतदाता सूची से वार्डो का मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.इसको लेकर सभी बीएलओ के बीच विधानसभा का मतदाता सूची और वार्डवार मतदाता सूची वितरण किया गया है. जो विखंडन कार्य 25 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेना है. नगर में कुल 13 वार्डो में 16 बूथों के लिए नगर पंचायत उप चुनाव को लेकर वार्डवार नयी मतदाता सूची बनायी जायेगी.इसको लेकर नगर पंचायत के बीएलओ को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.बैठक में बीएलओ गुडडू परवेज, मो इजहार, निजामुद्दीन अंसारी, संतोष साहनी, हृदयानंद प्रसाद, निधि तिवारी, सेराज अहमद, बिहारी लाल सहित ,दयानंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है