भगवानपुर हाट/लकड़ी नबीगंज. छपरा से मोहम्मदपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-331 पर स्थित प्रसिद्ध लखनौर सब्जी मंडी के पास सोमवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक एक चालक ने ट्रक से डीजल चोरी होने पर बीच सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन कइ घंटों तक पूरी तरह बाधित रहा. जाम की सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीपीओ अमन के निर्देश पर लकड़ी नबीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चालक को समझा-बुझाकर ट्रक को सड़क से हटवाया गया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण छपरा से मोहम्मदपुर, मशरख व तरैया की ओर जाने वाली बसें घंटों फंसी रहीं. ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्रियों, अस्पताल जा रहे मरीजों तथा अन्य राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई, जबकि कुछ मरीज समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंच सके. लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह इन दिनों सक्रिय हैं, जो पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. बीते दिनों दरौंदा, भगवानपुर हाट क्षेत्र में वाहन चालकों व ग्रामीणों ने वाहन से हथियार के बल पर डीजल चोरी के विरोध में प्रदर्शन भी किया था, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

