सीवान. सदर अस्पताल के पीडिया संकाय में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा दो सीटों पर डीएनबी कोर्स की पढ़ाई के लिए स्वीकृति दे दी गई है.शनिवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने एनबीईइमएस के समझौते पर हस्ताक्षर किया. सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि 2025-27 सत्र के लिए अगस्त एवं सितंबर महीने में नामांकन की प्रकिया पूरी हो जायेगी. सदर अस्पताल में डिप्लोमा के समकक्ष डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए सितंबर 2024 में पटना मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अनिल तिवारी ने सदर अस्पताल के शिशु रोग विभाग का मूल्यांकन किया था. उन्होंने मूल्यांकन के बाद अपनी रिपोर्ट नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन को भेज दिया. मूल्यांकन में सही पाए जाने पर एनबीइएमएस द्वारा सदर अस्पताल के पीडिया संकाय में डीएनबी कोर्स की अनुमति दी गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि सिविल सर्जन एवं अधीक्षक के प्रयास से यह सफलता मिली है. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया की शिशु रोग विभाग में डीएनबी कोर्स के लिए डॉ उमेश कुमार एवं डॉक्टर पंकज कुमार को फैकल्टी मेंबर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मान्यता मिल जाने के बाद शिशु रोग विभाग में डीएनबी कोर्स के लिए 2025 से नामांकन शुरू होगी. इस मौके पर एनबीइएमएस से निलभ राज, डॉ अनुप कुमार दुबे, अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है