आंदर/हसनपुरा. प्रखंड के इ-किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक कुंजबिहारी सिंह की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपू कुमार ने की. इस बैठक में किसान सलाहकार समिति के सदस्यों व कृषि विभाग के कर्मी ने भाग लिया. बैठक में किसानों के अलग-अलग समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर रखते हुए इसके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बताया गया कि कहीं-कहीं खेती के कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली बीज-उर्वरक व कहीं खेती की नई-नई पद्धति के बारे में जानकारी नहीं पहुंच पाती है. कृषि विभाग के कर्मी एवं सलाहकार समिति के सदस्यों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की अपील की. साथ ही स्थानीय किसानों की समस्याओं को प्रस्ताव में लेकर धरातल पर कार्य के लिए जिला को भेजा जाये. किसान सलाहकार समिति के सदस्यों ने आपस में किसानों के प्रगति को लेकर चर्चा की और तय किया कि क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को नई तकनीक व सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. सदस्य सुशील गुप्ता ने अक्टूबर माह में मोंथा चक्रवात के कारण हुए फसल नुकसान का आकलन कर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने एवं उर्वरक बिक्री केंद्र के पास आवंटन, वितरण तथा स्टॉक की सूची प्रसारित करने तथा सरकारी दर तालिका लगाने के निर्देश पर निगरानी रखने की मांग की. सदस्य अमर कुशवाहा एवं विजय प्रताप भगत ने ससमय योजनाओं की जानकारी देने की बात कहीं.ललिता देवी ने फसल नुकसान करने वाले नीलगाय को पंचायती राज विभाग और वन विभाग से समन्यव स्थापित करने कर मारने के निर्देश का अनुपालन की मांग की. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा, सुशील गुप्ता, जी विजय प्रताप भगत, ललिता देवी , खुर्शीद आलम, प्रदीप गुप्ता, नागेंद्र सिंह ,दुर्गेश यादव, श्रवण प्रसाद , हरेराम दास, मनोज सिंह, हरिशंकर सिंह, , मंजू देवी, महात्तम सिंह आदि उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

