प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वावधान में एकदिवसीय महिला फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में धनबाद की टीम ने ट्राइब्रेकर में रानी लक्ष्मी बाई महिला फुटबॉल क्लब मैरवा, को चार-एक से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. धनबाद के गोलकीपर अंशु यादव को बेस्ट ऑफ 22 का पुरस्कार दिया गया. वहीं सीवान की खेलाड़ी श्रुति को बेस्ट ऑफ 11 का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राजद नेत्री डॉ शाइका नाज, एमओ तब्बू खातून कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला, राजद नेत्री लीलावती गिरि, डॉ रजिया सुल्ताना, प्रिंसिपल नाजिया हसन आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. वहीं विजेता व उपविजेता कप मुख्य अतिथि डॉ शाईका नाज, लीलावती गिरि, तब्बू खातून आदि के हाथों से दिया गया. इसके आयोजन में डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष इरफान खान, सचिव महताब खान, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, सुनील चंद्रवंशी, मो मोबिन अधिवक्ता, विपिन शर्मा, चुन्ना खान, चूली खान, एजाज खान, अखलाक खान, हरेंद्र सिंह, राजबली शर्मा, लालबाबू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डीएफए सचिव उमाशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर उर्फ शहंत, उपसचिव मो शाहिद, सहायक सचिव सद्दाम हुसैन सहित जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. रविवार को पुरुष वर्ग का फाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सीवान व नासा फुटबॉल क्लब सीवान के बीच खेला जाएगा. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, ओसामा साहब और राजद विधायक अवधबिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव,विधायक प्रेमशंकर यादव,विधायक राजेश सिंह कुशवाहा आदि होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है