प्रतिनिधि, सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 14 एजेंडों पर 16 अप्रैल को संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करेंगे. बैठक दो चरण में आयोजित की गयी है. सुबह 11:30 बजे से 01:30 तक सीवान सदर, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया, जीरादेई, आंदर व दरौंदा प्रखंड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करेंगे. जबकि उसी दिन दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक बसंतपुर, भगवानपुर हाट, दरौली, गोरेयाकोठी, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, गैरवा, नवतन, रघुनाथपुर व सिसवन प्रखंड के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक का स्थान डायट सीवान चिन्हित किया गया है. डीइओ ने बताया कि जिन 14 एजेडों पर बैठक निर्धारित की गयी, उससे संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रधानाध्यापक को भेज दिया गया है. डीइओ ने बताया कि बैठक के दौरान जिन चौदह एजेंडों पर समीक्षा की जायेगी उसमें प्रबंध समिति के गठन एवं बैठक से संबंधित समीक्षा, पदस्थापन विवरणी, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक रोकड़ पंजी की अद्यतन स्थिति, प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति, इको क्लब, एसएमडीसी के अन्तर्गत व्यय की नई सीमा, अटल टिंकरिंग लैब, आईएसएम लैब, ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति, इ-शिक्षाकोष पर असैनिक कार्य की प्रवृष्टि, पीएमश्री से संबंधित समीक्षा, पेयजल एवं शौचालय की स्थिति व सीआरसी के गतिविधि से संबंधित समीक्षा शामिल है. बैठक के पूर्व डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निदेश दिया है कि वे समीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र में तैयार कर स्वयं बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है