सीवान . कम विजिबिलिटी के कारण उत्तर भारत के कई रेल रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. कई ट्रेनें 5 से 10 घंटे तक विलंब से चलीं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. सीवान जंक्शन पर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 क्लोन स्पेशल करीब 20 घंटे, नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02564 स्पेशल 9 घंटे, नई दिल्ली से ललित ग्राम जाने वाली 15566 वैशाली एक्सप्रेस 8 घंटे और काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से पहुंची. इसके अलावा 14674 शहीद एक्सप्रेस 2 घंटे, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटे, 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ढाई घंटे, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस 7 घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 7 घंटे, 15110 छपरा–मथुरा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 14692 मौर्यध्वज एक्सप्रेस 5 घंटे और 15134 अमृत भारत एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से सीवान पहुंची. अप साइड में भी स्थिति बेहतर नहीं रही. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02569 क्लोन स्पेशल करीब 2.30 घंटे, बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 02563 स्पेशल 13 घंटे, हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 4 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस लगभग एक घंटे विलंब से चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

