सिसवन. प्रखंड क्षे भागर पंचायत के उच्च विद्यालय परिसर में चल रहे खेल मैदान निर्माण का औचक निरीक्षण बुधवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्यो में तेज गति लाने, निर्माण में मापदंड व गुणवत्ता का ध्यान रखने ओर 15 अप्रैल से पहले कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. खेल मैदान के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी उप विकास आयुक्त के द्वारा दी गई. गौरतलब हो कि खेल ग्राउंड बन जाने से प्रतियोगिता में जाने वाले युवा, जो फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी सहूलियत होगी.इसके साथ मॉर्निंग वॉकिंग करने वाले युवा, बुजुर्ग और महिला सहित और सभी उम्र के लोगों को यहां आकर मॉर्निंग वाकिंग करने में काफी सहूलियत होगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है