सीवान. नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप ट्रक ने साइकिल सवार को शुक्रवार को ठोकर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. घायल इस्लामिया नगर निवासी अली इमाम है. घायल ने बताया कि मैं साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहा था. तभी अचानक ट्रक ने मुझे ठोकर मार दिया. जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. मुझे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है . सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए थाना लेकर चली गई. मारपीट को लेकर आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के स्थानीय खानपुर खैरांटी के जावेद अंसारी ने थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि मैं अपने जमीन पर मकान बनवाने के लिए ईंट गिराया था. उस ईंट को गांव के ही कुछ लोग जबरन हटा रहे थे. उन लोगों को ईंट हटाने से मना किया. इस बात पर सभी लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. जिसमें सिर फट गया वहीं आवेदक ने बताया कि एक कार में मुझे जबरन बैठा कर अन्यत्र स्थान पर ले जाकर दुबारा मारपीट किया गया. मेरे पॉकेट से 20 हजार रुपये भी छीन लिया गया. थानाध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

