26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में सीएस ने की छापेमारी, सील

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के बैकुंठ छापर मेंचल रहे साइन स्टार हॉस्पिटल में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी किया. जहां भनक लगने के बाद संचालक और चिकित्सक मौके से फरार हो गये.

प्रतिनिधि, मैरवा. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के बैकुंठ छापर मेंचल रहे साइन स्टार हॉस्पिटल में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी किया. जहां भनक लगने के बाद संचालक और चिकित्सक मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद अवैध रूप से चल रहे अस्पताल और जांच घरों के संचालकों में हड़कंप मच गया. अस्पताल में छापेमारी के दौरान तीन ऑपरेशन के मरीज मिले है. अस्पताल का ओटी, न्यू बर्न, वार्मर मानक के अनुरूप नहीं होने से सिविल सर्जन ने नाराजगी जाहिर किया. इसके साथ ही अस्पताल को सील करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल में होमियोपैथिक, अंग्रेज़ी के साथ मवेशियों के दवा मिलने पर फार्मासिस्ट से दवाओं की सूची बनाने का निर्देश दिया है. टीम में सीवान सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ नेसार, मैरवा रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रवि प्रकाश, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश राम, एएसआइ सुरेन्द्र कुमार शामिल थे. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर है और न ही कोई मेडिकल स्टाफ हैं. बिना डॉक्टर, बिना ड्रग लाइसेंस और फार्मासिस्ट के मरीज का इलाज किया जा रहा है. हॉस्पिटल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. टीम के सदस्यों को अस्पताल को सील करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. इधर अस्पताल के संचालक मो रेहान ने बताया कि विश्व हिंदू सेना के दिग्विजय चौबे ने लोक शिकायत में अस्पताल के खिलाफ जो शिकायत किया गया था, उसे वापस ले लिया गया है. इसकी प्रति सिविल सर्जन कार्यालय में 21 अप्रैल को रिसीव करा दिया गया है. इसके बाद भी अस्पताल को सील किया जा रहा है. हमेशा इसी अस्पताल को टारगेट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel