प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में मंगलवार की दोपहर तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को हथियार से भयभीत किया और लूटपाट की. हालांकि घटना के दौरान उपस्थित दुकानदारों की सतर्कता और बहादुरी से एक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली. पकड़ा गया अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय गांव निवासी तौसीफ राजा हैं. जिसके पास से हथियार भी बरामद किया गया हैं. घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को थाने में लेकर चली गई जहां पूछताछ कर रही हैं. इस दौरान बदमाश 60 ग्राम सोने का आभूषण उठा ले गये. मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12:20 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने हथियार के बल पर 60 ग्राम सोने का आभूषण लूटपाट किया. जब व्यवसायी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बाजार में गोलियों की आवाज से लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. एक गोली व्यवसायी की दुकान के बाहर लगी, जबकि अन्य गोलियां हवा में और आसपास की दीवारों पर चलीं. मामले में थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया हैं. फरार अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है