प्रतिनिधि, महाराजगंज. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो गोली, एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सचिन कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा. बताया जा रहा है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और हथियार के बल पर भय का माहौल बनाता था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ के समीप एक व्यक्ति आपराधिक घटना करने के उद्देश्य से अवैध हथियार लेकर बैठा हुआ है.पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. टीम में पुअनि अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के जवान द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाशी मोड़ से थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी केशव नारायण यादव के पुत्र सचिन कुमार यादव के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो गोली, एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य अभियुक्त पुलिस कै देखकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में महाराजगंज थाने में कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

