20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा-माले ने जलायी बजट की प्रति

बिहार विधानसभा में पेश किए बजट 2025-26 में मांगों की अनदेखी करने और मजदूर-गरीब विरोधी, जनविरोधी व दिशाहीन बताते हुए भाकपा-माले ने तीन दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत गुठनी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन कर बजट की प्रति जला कर विरोध किया..

प्रतिनिधि. गुठनी. बिहार विधानसभा में पेश किए बजट 2025-26 में मांगों की अनदेखी करने और मजदूर-गरीब विरोधी, जनविरोधी व दिशाहीन बताते हुए भाकपा-माले ने तीन दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत गुठनी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन कर बजट की प्रति जला कर विरोध किया..मौके पर नवमीलाल पासवान, इन्द्रजीत कुशवाहा, गजराज राम, अनील राम, शेषनाथ राम, सहलंती देवी, रोहित राम, शिवशंकर पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. बजट के विरोध में माले ने निकाला विरोध मार्च प्रतिनिधि, मैरवा. नगर में भाकपा माले द्वारा बिहार बजट के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. मार्च में माले नेताओं ने संघर्षरत तबकों के मांगों को अनसुना करने वाले जन विरोधी बजट के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बजट की पर्ची जलायी. मार्च कार्यालय से मझौली चौक, मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक में सभा में तब्दील हो गया. पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार मजदूर-गरीब विरोधी है. मेहनतकशों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार कर दिया गया है. प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा ने कहा कि महंगाई से राहत के सवाल पर बजट चुप है. 200 यूनिट फ्री बिजली, बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी, महिलाओं को तीन हजार सहायता राशि देने, गरीबों के वास-आवास, पक्का मकान आदि सवाल गायब है. आशा, रसोईया आदि स्कीम वर्करों एवं स्वास्थ्य-सफाई कर्मियों की मजदुरी वृद्धि, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्स – ठेका – मानदेय कर्मियों का नियमितीकरण के सवाल को नकार दिया गया है. मौके पर पूर्व मुखिया अजय चौहान, इम्तियाज अंसारी, ओमप्रकाश ठाकुर, तेजबहादुर कुशवाहा, बृजेश राम सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें