प्रतिनिधि,सीवान. कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जनाक्रोश चौपाल कार्यक्रम गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बलडीहा पंचायत के मुसहरी बाजार और बलडीहा में प्रदेश प्रतिनिधि डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया गया.कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मोहम्मद चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव -गांव जाकर जनता के मुद्दों को अपनी आवाज देना चाहती है. राज्य सरकार बिहार को पलायन और मजदूर के राज्य की पहचान के अलावा कुछ भी करने में असफल रही है.प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि अपराध कई गुना बढ़ चुका है.युवाओं के अंदर निराशा है. रोजाना हर क्षेत्र में चोरी,डकैती एवं हत्या जैसे घटनाएं घटित हो रही है. लेकिन प्रशासन केवल फाइलें बनाने तक सीमित हो चुका है.बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार कांग्रेस पार्टी के सहयोग से बनने वाली है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सेराज आलम,ध्रुव लाल प्रसाद,संतोष कुमार पांडे,रिजवान अहमद, रमेश राम मुखिया, मुबीन अहमद, मुजाहिद खान, इम्तियाज अहमद, फिरोज खान, मोहम्मद कैफ,मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

