प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सीओ वेद प्रकाश नारायण एवं थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लोपर, लीला साह के पोखरा एवं बग़ौरा सहित अन्य छठ घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक जानकारी लिया. सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले महत्वपूर्ण छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. जिस छठ घाट की साफ सफाई नहीं हुई है. वैसे छठ घाट की सफाई कराई जा रही है. वहीं गहरे छठ घाट एवं अधिक पानी वाले घाटों की बैरीकेटिंग कराई जा रही है. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि वैसे छठ घाट जो हाईवे किनारे है. वहां सुरक्षा को देखते हुए लोगो को जागरूक किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि छठ घाट पर व्यापक सुरक्षा, साफ सफाई एवं रोशनी के लिए आयोजकों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

