10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन ने सीएचसी का किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने शनिवार को निरीक्षण किया.इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की बारीकी से जांच कर डॉक्टरों, स्वास्थ्य प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने शनिवार को निरीक्षण किया.इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की बारीकी से जांच कर डॉक्टरों, स्वास्थ्य प्रबंधक व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.साथ ही, उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड,दवा वितरण केन्द्र, मरीजों के रजिस्ट्रेशन, प्रसव कक्ष, लेवर रूम, स्टाफ रूम, बेड आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नवजात शिशु का इलाज के लिए यहां और बेहतर व्यवस्था करें ताकि इधर उधर जाने की जरूरत नहीं पड़े.वहीं दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कर्मियों से दवाओं की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा सीएस ने प्रसूति कक्ष, कोल्ड चेन, नेत्र एवं दंत विभाग का भी निरीक्षण किया.उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों सहित परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ अनंजय कुमार, प्रबंधक अंजनी कुमार, एकाउंटेंट प्रकाश चंदन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel