10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में समरसता का संदेश देता है छठ : डीएम

कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक छठ गीतों से श्रृंगारित भास्कर महोत्सव को आयोजन शुक्रवार की देर शाम किया गया. कार्यक्रम में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों मंत्र मुग्ध करते हुए लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

प्रतिनिधि, सीवान. कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक छठ गीतों से श्रृंगारित भास्कर महोत्सव को आयोजन शुक्रवार की देर शाम किया गया. कार्यक्रम में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी गायन प्रतिभा से दर्शकों मंत्र मुग्ध करते हुए लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. नगर के राजेंद्र उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक छठ गीत से पूरा माहौल गूंज उठा. वरीय प्रशासनिक अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण के उप निदेशक उपेन्द्र कुमार और जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने अपने गायन कौशल का जलवा बिखेरा. डॉ ऋचा वर्मा के छठ गीतों को उपस्थित पदाधिकारी और नगरवासी सुनकर भाव विभोर हो गए. लोकगायिका सुनीता साक्षी और लोक गायक विकास कुमार के गीत भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे. दूरदर्शन के कलाकार मनन गिरी मधुकर ने भी अपने लोकगीतों से भास्कर महोत्सव की गरिमा को और बढ़ा दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया. कार्यक्रम के पूर्व राजेंद्र उद्यान में मतदाता जागरूकता के निमित निर्मित रंगोल का अवलोकन जिला पदाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारी द्वारा किया गया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति के प्रति प्रेम, समाज में सकारात्मकता और समरसता के संचार का संदेश देती है. कार्यक्रम के प्रारंभ में बालिकाओं द्वारा नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. वरीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रस्तुत लोकगीत को सुनकर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंत में जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी डॉ ऋचा वर्मा ने आभार ज्ञापित किया. जबकि संचालन उदय सिंह सम्यक ने किया. मौके जिला के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel