प्रतिनिधि,सीवान.छठ महापर्व और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शुक्रवार की मध्यरात्रि से शनिवार सुबह तक आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान प्लेटफार्म संख्या ,पार्सल घर, यात्री प्रतिक्षालय, पीआरएस काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवरब्रिज में पुलिस बल ने गश्त की. यात्रियों से पूछताछ की गई और संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी गई. चेकिंग के दौरान टीओपीबी, जहरखुरानी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, महिला सुरक्षा, बच्चों की बरामदगी तथा ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री की रोकथाम को लेकर सतर्कता बरती गई. टीम ने कई ट्रेनों को राजकीय रेल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अटेंड कर जांच की आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि ने बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

