प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड के सोहगरा पैक्स प्रबंधक पर ग्राहक द्वारा गबन का मामला दर्ज कराया गया है. डरैला गांव निवासी रेणु देवी ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि उसका सैंतीस हजार सात सौ इकहत्तर और पुत्री नीरज ठाकुर द्वारा तेईस हजार साठ रुपए सहित पुत्र अनिकेत ठाकुर, अभिषेक ठाकुर व नीरज ठाकुर द्वारा पचास – पचास हजार का फिक्स किया गया है. समय पूरा हो गया. वावजूद मेरे व मेरे परिवार द्वारा जमा राशि का भुगतान उनके द्वारा नहीं किया गया. ग्राहक रेणु देवी ने लिखा है कि जब वह राशि बर्ष 24 में पूरा होकर तीन लाख इकसठ हजार छप्पन रूपए तक हो चुका है. पैक्स प्रबंधक कुरमौली गांव निवासी विंध्याचल शर्मा द्वारा मेरे साथ गाली गलौज किया गया. और धमकी दिया गया कि पैसा नहीं मिलेगा. इस मामले में पुलिस को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल कराई गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है