12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के पक्ष में होगा बिहार का जनादेश :धामी

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व गोरेयाकोठी के निवर्तमान विधायक देवेश कांत सिंह के नामांकन को लेकर आयोजित सभा व रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.इस दौरान यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.विकास,सुशासन व राष्ट्रवाद के पक्ष में जनादेश होगा.

संवाददाता,सीवान.शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व गोरेयाकोठी के निवर्तमान विधायक देवेश कांत सिंह के नामांकन को लेकर आयोजित सभा व रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.इस दौरान यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.विकास,सुशासन व राष्ट्रवाद के पक्ष में जनादेश होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी.जनता में उत्साह है.मंगल पांडे रिकार्ड मतों से विजयी होंगे.विपक्ष के दावा में दम नही है. उन्होंने कहा कि लोगों को लालू राबड़ी सरकार का जंगल राज भूला नहीं है.खुलेआम हत्या व रंगदारी मांगी जाती थी.भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी राजद सरकार ने पीछे छोड़ दिया था.यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए की आंधी नही,लहर नही बल्कि सुनामी चल रही है.इस बार भी प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.बिहार के लोगों को जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना होगा. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी व यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गाेरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय के मैदान में विधायक देवेशकांत सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया.जबकि सीवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नामांकन के बाद निकले रोड शो में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया.जिसकी शुरूआत शहर के जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नामांकन के अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाल कर अपने नेता के प्रति समर्थन जताया.नामांकन सभा में एनडीए के पांचों जिला अध्यक्ष, प्रमुख नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर मंगल पांडे ने कहा, कि मैंने सीवान की जनता की सेवा का संकल्प लिया है.आज जो जनसमर्थन देखने को मिला, वह स्पष्ट संकेत है कि सीवान की जनता एनडीए के साथ है. नामांकन जुलूस के दौरान शहरवासियों ने मंगल पांडे का फूलों की वर्षा, मालाओं और अंगवस्त्रों से भव्य स्वागत किया. रैली में नंद प्रसाद चौहान, उप चेयरमैन किरण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, धनंजय सिंह, बबलू शाह, प्रेम माझी, विश्वकर्मा चौहान, सुभाष कुशवाहा, अमित कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा समेत एनडीए के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel