प्रतिनिधि, मैरवा. बीआरसी परिसर में बिहार दिवस पर समग्र बिहार विकसित बिहार की तर्ज पर विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के 10 संकुलों से 90 छात्र और छात्राएं शामिल हुई. जिसमें गणित ओलंपियाड में बुनियादी विद्यालय के टिंकू राम, उमवि नवका टोला के अंकुश कुमार, हाई स्कूल बिलासपुर की अंशु कुमारी गुप्ता तथा प्रश्नोतरी क्विज में मवि इमलौली की स्वांगनी कुमारी गुप्ता, उमवि डोमडीह के गोल्डी कुमारी, हाई स्कूल बिलासपुर की ईशा कुमारी और चित्रकला (पेंटिंग ) में प्राथमिक विद्यालय धरनी छापर की प्रज्ञा वर्मा, उमवि करजनिया की माधुरी कुमारी, उमवि कबीरपुर के सुप्रिया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बीपीएम राजू कुमार ने बताया कि 90 छात्र- छात्राओ में तीनों विधाओं में नौ छात्र और छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रथम विजेता छात्र और छात्राये 7 और 8 मार्च को जिला में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम विजेता बनने वाले छात्र और छात्राओं की सूची जिला में भेज दिया गया है. प्रतियोगिता में रमेश सिंह, रफीक अंसारी, अनवर हुसैन अंसारी, प्रमोद शुक्ला, रमेश गुप्ता, मनोज राम, विकास सिंह, प्रेमनाथ यादव, मुनीब अंसारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है