11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि का कम मूल्य देने पर किसानों ने जतायी नाराजगी

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार की दोपहर रामजानकी पथ निर्माण कार्य मे गति लाने के उद्धेय से अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व रामजानकी पथ पर पड़ने वाले भू-स्वामियों की बैठक हुई. बैठक में भू-स्वामियों ने सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहण की जा रही भूमि का मुआवजा काफी कम देने का मुद्दा उठाया.

संवाददाता, गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार की दोपहर रामजानकी पथ निर्माण कार्य मे गति लाने के उद्धेय से अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व रामजानकी पथ पर पड़ने वाले भू-स्वामियों की बैठक हुई. बैठक में भू-स्वामियों ने सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहण की जा रही भूमि का मुआवजा काफी कम देने का मुद्दा उठाया. साथ ही रामजानकी मार्ग में भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखा. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी ने जन प्रतिनिधियों और भू-स्वामियों को जानकारी दिया कि भू-अर्जन और निबंधन विभाग दोनों अलग अलग है. इसलिये दोनों का भूमि वैल्यू भी अलग अलग है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे की भूमि और सड़क की बहुत पीछे की भूमि की वैल्यू भू-अर्जन के तहत एक समान होगी. रामजानकी पथ में पड़ने वाले भूमि का सर्वे जब हुआ था उस समय जो स्थिति थी वही स्थिति मुआवजा निर्धारण के समय मान्य है. और मुआवजा सरकार के नियमावली के अनुसार ही निर्धारित किया गया. एसडीओ सुनील कुमार ने सभी से आग्रह किया कि आपलोग मुआवजा प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य को गति देने में सहयोग करे और अगर लगता है कि मुआवजा कम मिल रहा है तो साथ ही आपत्ति भी दर्ज करवाये. एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी केवल भूमि अधिग्रहण के मुआवजा का नोटिस आया है उस पर बने भवन का नही. भूमि पर बने भवन का मुआवजा नोटिस अभी जारी नही हुआ है. बैठक में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, सीओ डॉ विकास कुमार, प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुखिया नौमीलाल पासवान, ललन सिंह, श्रीनिवास गुप्ता, रणजीत कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद समरजीत सिंह, राजनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel