28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भू -अर्जन की धीमी गति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

राम-जानकी पथ के निर्माण कार्य के लिए किये जा रहे भू-अर्जन कार्य में संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने नाराजगी जतायी है. साथ ही प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,सीवान.राम-जानकी पथ के निर्माण कार्य के लिए किये जा रहे भू-अर्जन कार्य में संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने नाराजगी जतायी है. साथ ही प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में भूअर्जन कार्य की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राम जानकी पथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुचर्चित एवं अति महत्वपूर्ण पथ है. इसका निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना है. इस संबंध में कार्यकारी एजेंसी के साथ-साथ सभी संबंधित सरकारी विभागों को भी अपने कार्य में तेजी लाना होगा. भू-अर्जन हेतु विशेष कैंप लगाकर रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करावें. राम- जानकी पथ के निर्माण कार्य के उपरांत जिले को विकास के क्षेत्र में नया आयाम मिलेगा. गुठनी खंड से संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों को इस संबंध में भू-अर्जन की कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया. भू- अर्जन के एवज में मुआवजा हेतु आवेदन कैंप के माध्यम से प्राप्त किया जाय. ताकि रैयतों को आसानी से मुआवजा राशि प्राप्त करने में सहायता मिल सके. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैय्यतों के द्वारा मुआवजा हेतु दिये गए आवेदनों पर शीघ्रता से अग्रेतर कार्रवाई करते हुए मुआवजा की राशि रैयतों के खाता में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. बंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलों के अंचलाधिकारियों से सिवान-गुठनी खंड के रास्ते में आने वाले सभी सरकारी भवनों, अन्य निर्माण कार्य को अन्यत्र बनवाने हेतु भूमि चयन के अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता , सदर, संबंधित प्रखंड अंचल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ राम जानकी पथ निर्माण कार्य हेतु चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel