मैरवा.मंगलवार को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तितिरा बाजार से एक महिला से 50 हजार रुपये छीन कर उचक्के फरार हो गये. पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद है. महिला जीरादेई थाना के ठेपहा बाजार के भागीलाल चौहान की 60 वर्षीय पत्नी वियफी देवी है. उ सने मैरवा थाना में दिये आवेदन में कहा है कि तितिरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को 11 बजे सुबह में गयी. जहां काउंटर से 50 हजार रुपये की निकासी कर हाथ में लेने के बाद उचक्के रुपये छीनकर फरार हो गये. उसने पुलिस से बैंक का सीसीटीवी फुटेज जांच करते हुए रुपये के वापसी की गुहार लगायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें महिला ने रुपये की निकासी कर बैंक में मौजूद एक युवक को रुपये की गिनती के लिए दी थी. जिसमें रुपये गिनने के दौरान 23 हजार रुपये गायब कर लिया है. पीड़ित द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं ठेपहां पंचायत की मुखिया सबीना खातून ने एसपी से बैंक में ग्राहकों की सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है