बड़हरिया. प्रखंड के मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरिया में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने व स्वास्थ्य, स्वच्छता, जैव विविधता आदि के प्रति जागरूक व संवेदनशील लिए यूथ व इको क्लब का गठन किया गया. इसको लेकर एचएम शिव बच्चन यादव की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की बैठक की गयी. एचएम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्य इको क्लब के सदस्यों को करना है. बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के साथ प्रकृति से जोड़ा जायेगा. यूथ का उद्देश्य बच्चों के जीवन जीने के तरीक़े, आत्मविश्वास व आत्मसम्मान विकसित करना है. इस मौके पर शिक्षिका हुस्ना बानो को नोडल पदाधिकारी बनाया गया. इरफान अली को क्लब का अध्यक्ष बनाया. तुलसी कुमारी को सचिव बनाया गया. जबकि प्रिया कुमारी शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, अंतिम कुमार, राहुल कुमार, कायनात खातून, सन्ना गौसिया, तौफीक हसन,रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, काजल कुमारी व अलिसा खातून को इको क्लब का सदस्य बनाया गया. इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार,पुष्पा वर्मा, कलावती देवी, कुमारी साधना, सतेंद्र कुमार, शबनम खातून,कंचन कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है