पचरुखी. प्रखंड के पपौर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से बबिता देवी को उपमुखिया चुना गया. पंचायत में कुल 15 वार्ड सदस्य है. इस चुनाव में दो लोग अनुपस्थित रहे. वहीं 13 लोगों ने निर्विरोध बबिता देवी को पपौर पंचायत का उप मुखिया चुना. बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि बबिता देवी को निर्विरोध चुना गया है. उनको इस जीत सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया मिंटू तिवारी, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ विकाश शशि, कांग्रेस के वरीय नेता ओम प्रकाश मिश्रा , लाल बच्चन प्रसाद, सुदामा राम, बबली देवी, रघुनाथ राम, अशोक तिवारी, दयानंद सिंह, रामनाथ सिंह, राम ठाकुर, हरेश यादव, ललन भारती, राजमती देवी, सद्दाम मियां, रंजीत सिंह मौजूद थे. जीत की कामना लेकर बाबा महेंद्र नाथ के दरबार पहुंच रहे हैं प्रत्याशी सिसवन. प्रखंड के मेहंदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ के दरबार में आम श्रद्धालुओं से ज्यादा आज कल सियासी योद्धाओं और उनके समर्थकों की भीड़ जुट रही है और माथा टेक रहे है. नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही चुनावी जंग में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी व समर्थक अंधेरा छटते हीं बाबा के शरण में पहुंच माथा टेक कर अपनी दिन की शुरुआत कर चुनाव में सफलता की कामना कर रहे हैं. सुबह से शाम तक बाबा के दरबार में लग्जरी गाड़ियों की जमवड़ा देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

