10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. अपराधियों की गोली से घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत

अमनौरा और देवरिया के बीच 21 दिसंबर की दोपहर अपराधियों ने मारी थी गोली

सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के अमनौरा और देवरिया के बीच भिवन बगीचा के पास अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की सोमवार की सुबह मौत हो गई. मृतक की पहचान हुझुजीपुर निवासी हरिहर साह के 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर गुप्ता के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 21 दिसंबर की दोपहर रामाशंकर गुप्ता ऑटो लेकर आंदर बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान गांव के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसका ऑटो रोक लिया और बिना किसी डर के तीन राउंड फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली रामाशंकर के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में आठ दिनों तक चले इलाज के बाद सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव लौट आए. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

एक महीने पहले ही जेल से आया था बाहर

परिजनों के अनुसार मृतक रामाशंकर गुप्ता लगभग एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. परिजनों का आरोप है कि कुछ महीने पहले जमीन विवाद को लेकर रामाशंकर का अपने पट्टीदारों से विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद भी पुलिस ने न तो उसकी सुरक्षा को लेकर कोई पहल की और न ही विवाद सुलझाने का प्रयास किया. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो आज यह घटना नहीं होती.

इधर, घटना के दो दिन बाद 23 दिसंबर को मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने आंदर थाने में ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में सुशीला देवी ने आरोप लगाया है कि अर्जुन साह, दीपू साह और मनोज साह ने उसके पति को गोली मारी थी, जबकि गुड्डू साह, सरिता देवी, प्रियंका देवी, आरती देवी, अंकिता देवी, प्रदीप साह, रवि शंकर साह, दीपक साह और संजय साह ने इस घटना की साजिश रची थी. मौत के बाद पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

क्या बोले जिम्मेदार

गोली से घायल रमाशंकर गुप्ता की मौत हो गई है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.

पप्पन कुमार, थानाध्यक्ष, आंदरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel