9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार बुधवार को सीवान आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक, आर्म्स एम्युनिशन, मालखाना का निरीक्षण और त्रैमासिक भौतिक सत्यापन किया. उनके द्वारा कार्यालय में उपलब्ध सभी अभिलेख और पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा पौधरोपण किया गया

सीवान. रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार बुधवार को सीवान आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक, आर्म्स एम्युनिशन, मालखाना का निरीक्षण और त्रैमासिक भौतिक सत्यापन किया. उनके द्वारा कार्यालय में उपलब्ध सभी अभिलेख और पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा पौधरोपण किया गया. उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन लेकर अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निर्देशित किया ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल सीवान: मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव समीप बुधवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मैरवा थाना के सजना गांव निवासी राहुल कुमार व वीएन शर्मा के रूप में हुई है. दो एक बाइक पर सवार होकर शहर किसी काम से आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel