प्रतिनिधि,सीवान. सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.छात्र -छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते है.10वीं उत्तीर्ण छात्र अब संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर विषय चयन, शुल्क विवरण, मेरिट कट-ऑफ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. स्कूलों ने हेल्पलाइन नंबर और संपर्क इमेल भी साझा किए है.जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. 11वीं की नामांकन प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी हो जायेगी.वही जून से नया सत्र शुरू होगा और नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी.नामांकन आवेदन के साथ 10वीं का अंकपत्र, विद्यालय परित्याग पत्र संलग्न करना है. जबकि बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास छात्र यदि सीबीएसइ बोर्ड से 11 वीं करना चाहते है तो उन्हें मैट्रिक के अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा.वही यदि सीबीएसई बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास करने वाले छात्र बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट करना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर नामांकन के लिए अंक पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अंक पत्र के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेधा सूची जारी की जायेगी. मेधा सूची के आधार पर उनका नामांकन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी में परीक्षा ली गई थी और अप्रैल में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सीबीएसइ का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 20 मई घोषित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है