27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार किया घायल

सोमवार की शाम जामो थाना क्षेत्र के बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग स्थित पलटू हाता गांव के समीप विद्यालय से पढाकर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोलीमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शिक्षक जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर निवासी 45 वर्षीय ललन माझी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,सीवान. सोमवार की शाम जामो थाना क्षेत्र के बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग स्थित पलटू हाता गांव के समीप विद्यालय से पढाकर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोलीमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शिक्षक जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर निवासी 45 वर्षीय ललन माझी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललन माझी माधवपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से पढ़ाकर शिक्षक मनोज कुमार पासवान के साथ सीवान शहर स्थित किराये के मकान पर लौट रहे थे. पलटुहाता गांव के समीप पहुंचे थे. तब तक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें धक्का दिया. वे लोग बाइक से गिर गए और ललन माझी को गोलीमार गंभीर रूप से घायल कर दिया. ललन माझी को दो गोली लगी और वह वही अचेत हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोग और शिक्षक मनोज कुमार पासवान के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया .इस घटना के बाद पुलिस ने दो खोखा बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई है. हेलमेट लगाए थे दोनों अपराधी शिक्षक मनोज पासवान ने बताया कि मैं बाइक चला रहा था और मेरे पीछे ललन माझी बैठे हुए थे अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे गोली मार कर मौके से फरार हो गए. डेढ़ वर्ष पूर्व में भी मारी गई थी गोली परिजनों ने बताया कि शिक्षक ललन माझी पर यह पहली घटना नहीं बल्कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी बड़हरिया जामो मुख्य मार्ग पर पलटुहाता गांव के समीप गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. जहां अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई थी. वहीं यह दूसरी घटना उनके साथ घटित हुई है. बोले एसपी पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली हैं. मामले की जांच की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel