प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के तितरा गांव में रविवार की रात आठ बजे दो बाइक और दो स्कॉर्पियो से पहुंचे लगभग एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने 20 वर्षीय विशाल यादव का घर से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया.अपहरण के एक घंटे बाद घर से आधा किलोमीटर दूर एक सरकारी स्कूल के पास से युवक का शव बरामद किया गया. इस मामले में परिजनों ने दस नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो स्कॉर्पियों व दो बाइक से हथियारों से लैश बदमाश विशाल के दरवाजे पर पहुंचे.यहां परिजन कुछ समझ पाते इसके पहले ही बदमाशों ने फायरिंग करते हुए विशाल को अगवा कर लिये.इसकी सूचना परिजनों ने तत्काल मैरवा थाने को दी.इसके एक घंटे बाद मौके पर डायल 112 पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस फायरिंग वाली गोली खोज रही थी. तब तक दरवाजे से आधा किलोमीटर दूर सरकारी स्कूल के पास विशाल का शव पड़े होने की सूचना मिली. परिजनों ने किया सदर अस्पताल में हंगामा विशाल यादव के हत्या के बाद ग्रामीणों ने रविवार की रात्रि सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा.इस दौरान अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों की पिटायी भी कर दी. बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों के साथ परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. कुछ ही देर बाद मौके पर मौजूद मैरवा थाना की पुलिस पर हमला बोल दिया. जहां आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पिटायी करने लगे. सदर अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजनों मे हड़कंप मच गया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को अस्पताल रोड तक दौड़ा कर पीटा. इस दौरान पुलिस सदर अस्पताल के महिला वार्ड सहित अन्य जगहों पर छुप कर अपनी जान बचायी. हालांकि पुलिस की पिटाई के मामले से एसपी अमितेश कुमार इससे इंकार कर रहे हैं.सदर अस्पताल पर पोस्टमार्टम कराये बिना ही परिजन शव को लेकर गांव चल गये. सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल सोशल मीडिया पर पुलिस की भागने सहित अन्य फ़ोटो वायरल हो रहा हैं. वही इस मामले को लेकर पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं. लोगों का कहना हैं कि आखिर किस कारण लोग आक्रोशित हुए.कहीं ऐसा तो नही की मृतक के परिजन पहले इस मामले को लेकर आवेदन दिए होंगे.जिसको पुलिस गंभीरता से नही ली होगी और हत्या हो गई. सीवान- मैरवा मार्ग जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सोमवार की सुबह पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मैरवा- सीवान मुख्य मार्ग ग्रामीणों ने जाम कर दिया. परिजन विशाल यादव की हत्या करने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.सड़क जाम होने से यातायात दो घंटे तक बाधित रहा. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चंदन कुमार ने हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन के साथ सड़क जाम समाप्त कराया.इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने की जांच घटना के दूसरे दिन सोमवार को पटना से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयर्ड घटनास्थल पर पहुंचकर नमूना एकत्रित किया. इस संबंध में एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मां के बयान पर 10 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा विशाल यादव हत्याकांड में पुलिस ने उसकी मां तेतरी देवी के फर्दबयान पर 10 नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गयी है. उसकी मां के द्वारा दिये गये फर्द बयान में कहा गया है कि रविवार की रात आठ बजे दो बाइक और दो स्कार्पियो से एक दर्जन से अधिक लोग जीरादेई, तितरा और इमलौली से मेरे घर में पहुंच कर फायरिंग करते हुए मेरे पुत्र विशाल यादव का अपहरण कर लेकर चले गये. हल्ला हंगामा के बाद वे लोग घर से 500 मीटर की दूरी पर उसको सिर में गोली मारकर हत्या कर शव को फेक कर फरार हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि तेतरी देवी के फर्द बयान पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है