सीवान. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के नई बस्ती महादेवा मोहल्ला में निर्माणाधीन दो सड़कों और नाला को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां सड़क और नाला का निर्माण घटिया ईंटों से कराया जा रहा है तथा निर्माण सामग्री का प्रयोग निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं हो रहा है. नाला बनते ही जगह-जगह से उखड़ने लगा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पूरे शहर में नाला निर्माण पर रोक लगा दी गई थी. इसके बावजूद नगर परिषद क्षेत्र में बिना मानक के नाला निर्माण कराया जा रहा है. जो प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना मानी जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर एक सड़क और नाला का निर्माण कराया जा रहा है. वहां आसपास कोई आवासीय मकान नहीं है. केवल खाली जमीन के बीच सड़क और नाला बनाया जा रहा है, जबकि पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था दोनों ओर नहीं की गई है. लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कर दोषी ठेकेदार और संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है और इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि जांच में निर्माण कार्य में गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

