26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां मॉक पोल नहीं, वहां नहीं होगा मतदान

जिला मुख्यालय के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए सभी छह केंद्रों पर नोडल मास्टर ट्रेनर तथा सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सीवान : जिला मुख्यालय के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए सभी छह केंद्रों पर नोडल मास्टर ट्रेनर तथा सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है. मॉक पोल का समय : बुधवार को दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार शर्मा तथा कृष्ण कुमार ओझा ने मतदान कर्मियों को बताया कि मतदान के दिन मॉक पोल का समय प्रातः काल 5:30 बजे से 7:00 बजे तक के बीच में निर्धारित है. यदि इस दौरान कोई पोलिंग एजेंट उपस्थित नहीं रहता है अथवा मात्र एक पोलिंग एजेंट उपस्थित होता है तो 5:30 बजे से 5:45 बजे तक अन्य पोलिंग एजेंट के आने की प्रतीक्षा करेंगे. यदि 5:45 बजे तक कोई अन्य पोलिंग एजेंट नहीं आता है तब मतदान दल के द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. यानी दिखावटी मतदान की प्रक्रिया वास्तविक मतदान से 90 मिनट पूर्व अथवा अन्यथा की स्थिति में 75 मिनट पूर्व अवश्य प्रारंभ कर दी जाएगी. मास्टर ट्रेनर संजय कुमार गुप्ता तथा संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिस मतदान केंद्र पर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न नहीं की जाती है तो उस केंद्र पर मतदान नहीं होगा. उन्होंने यह भी बताया कि वास्तविक मतदान का समय सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक निर्धारित है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का कनेक्शन : डीएवी उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर विश्वमोहन सिंह तथा मास्टर ट्रेनर कुमार राजकपूर ””””टीपू”””” के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का कनेक्शन समझाया गया. नोडल मास्टर ट्रेनर विश्वमोहन सिंह ने बताया कि कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को उनके बक्से से सावधानी पूर्वक बाहर निकालेंगे. इसके बाद बैलेट यूनिट के केबल को वीवीपैट के पीछे सॉकेट में लगाएंगे. केबल को लगाते समय प्लग के रंगों का मिलन अवश्य कर लेंगे. इसके बाद वीवीपैट के केबल को कंट्रोल यूनिट के सॉकेट में लगाएंगे और इस समय भी केबल को लगाते समय प्लग के रंगों का मिलन अवश्य कर लेंगे. मास्टर ट्रेनर कुमार राजकपूर ””””टीपू”””” ने बताया कि वीवीपैट को बैलेट यूनिट के बाएं तरफ रखेंगे. वीवीपैट के काले वाले स्विच को एक्शन मोड में वर्टिकल खड़ा कर देंगे और इसके बाद कंट्रोल यूनिट के स्विच को ऑन करेंगे. इसके साथ ही कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले सेक्शन पर विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का प्रदर्शन होने लगेगा तथा वीवीपैट मशीन में साथ पर्चियां कट कर गिरने लगेंगी. और इस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मतदान के लिए तैयार हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें