प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने गोरेयाकोठी थाना का निरीक्षण कर कांडों की समीक्षा करते हुए रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिया .निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिरिस्ता कक्ष, स्टेशन डायरी तथा ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी, थाना के संसाधन समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली. अपने औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने थाने में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कही. साथ ही न्यायालय द्वारा जारी वारंट को हर हाल में निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को रात के समय में आने वाले पीड़ितों को हरसंभव मदद करने की बात कही. उन्होंने रात्रि गस्ती पर विशेष जोर दिया. कहा कि थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एक टीम गठित कर रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दें. एसपी तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक थाना में मौजूद रहे. मौके पर गोरेयाकोठी थानाप्रभारी विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

