प्रतिनिधि,महाराजगंज. लंबी प्रतीक्षा के बाद महाराजगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन मंगलवार को होगा. सोमवार को एसडीओ अनिल कुमार ने उद्घाटन समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. न्यायालय के संचालन के लिए दो न्यायाधीश की प्रतिनियुक्ति की गयी है. न्यायालयीय कार्य के लिए अवर न्यायाधीश हेमंत कुमार और मुंसिफ न्यायालय के रूप में कंचन यादव को पदस्थापित किया गया है. मंगलवार को अपराह्न 4 बजे व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश जिला जज मोतीश कुमार सिंह, सीजीएम संजीव कुमार पांडे सहित अन्य न्यायाधीश करेंगे. अभी न्यायालय पुराने अनुमंडल कार्यालय सह चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन में संचालित होगा. अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें उद्घाटन समारोह को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, सीजीएम संजीव कुमार पांडे, एडीजे-1 बीके सिंह, एडीजे-2 नरेंद्र कुमार, एडीजे-5 उमाशंकर सिंह, एडीजे राजीव कुमार सिंह तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. अनुमंडल न्यायालय के गठन के बाद अनुमंडल क्षेत्र से दीवानी मुकदमों की भी सुनवाई शुरू हो जायेगी. इससे महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र की बड़ी आबादी को सुविधा मिलने लगेगी. इस न्यायालय के क्रियाशील होने के साथ महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का पैसा और समय दोनों की बचत होगी. अधिवक्ता व शहरवासियों का सपना हो रहा साकार- ज्ञात हो कि महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय खोलने के लिए 2014 से ही अनुमंडल अधिवक्ता संघ लडाई लड़ रहे थे. 2015 में तत्कालीन जिला जज शैलेंद्र प्रताप सिंह, डीएम संजय सिंह ने पुराने अनुमंडल कार्यालय सह चंद्रशेखर पुस्तकालय का निरीक्षण कर उसमें तत्काल व्यवहार न्यायालय शुरू करने का निर्देश देते हुए भवन निर्माण कार्य की मंजूरी दी थी. एक माह के अंदर सारा कार्य पूरा कर लिया गया. उद्घाटन की तिथि मुकर्रर कर दी गई थी, लेकिन उद्घाटन को टाल दिया गया. उसके एक माह बाद कुर्सी, अलमीरा सहित अनेक सामग्री को ट्रक पर रखा जाने लगा. जिसका अधिवक्ताओं एवं आम लोगों ने विरोध किया. ट्रक को खाली ले जाना पड़ा. नौ वर्षों तक अधिवक्ताओं ने भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को ज्ञापन देते रहे. अब उनकी लड़ाई सार्थक सिद्ध होती दिख रही है. अनुमंडल प्रशासन ने पूरी की उद्घाटन की तैयारी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन कार्यक्रम के साथ मुख्य अतिथियों के स्वागत व अन्य सभी कार्यों के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है