10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ मनाने घर आये युवक की चाकू से गोद कर हत्या

जीबी नगर थाना क्षेत्र के उड़ियान टोला तरवारा गांव मे आपसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात्रि टहलने के क्रम में लालबचन यादव के 32 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव की चाकु से गोद कर हत्या कर दी गई.

प्रतिनिधि, तरवारा.जीबी नगर थाना क्षेत्र के उड़ियान टोला तरवारा गांव मे आपसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात्रि टहलने के क्रम में लालबचन यादव के 32 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव की चाकु से गोद कर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक दिलीप गुरुवार की रात्रि खाना खाने के बाद टहल रहा था तभी गांव के ही हरिशंकर यादव का पुत्र राजन कुमार यादव ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायलावस्था मे परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.इधर मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं. दो दिन पूर्व दिलीप आया था घर दिलीप कुमार यादव परिवार का पालन पोषण के लिए सूरत में काम करता था. जो दो रोज पूर्व अपने घर छठ पर्व मनाने के लिए आया था और गुरुवार की रात्रि में खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने गया था तभी राजन कुमार यादव ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों के हृदय बिदारक चित्कार से मचा कोहराम मृतक दिलीप का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव के मौत के बाद पोस्टमार्टम करवा कर जैसे ही शव पैतृक शुक्रवार की सुबह उड़ियान टोला पहुंचा की पत्नी राजमती देवी, पुत्र अनूप कुमार (6 वर्ष), अंकु कुमार (4 बर्ष) पुत्री प्रिया कुमारी (8 वर्ष) मां बुटनी देवी, पिता लालबचन यादव के अलावा परिजनों के हृदय बिदारक चीत्कार से गांव मे कोहराम मच गया और मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दिलीप कुमार यादव बहुत ही मिलनसार ब्यक्ति था. पुलिस ने किया चाकू बरामद,पूछताछ जारी थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद राजन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर ली गई हैं. वही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर से सैंपल एकत्रित कर अपने साथ लेकर चली गई. जांचोपरांत प्रथम दृष्टया यह यह घटना आपसी विवाद को लेकर हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्वराजन कुमार को पुलिस चोरी कांड में जेल भेजी थी जो वर्तमान में न्यायालय से बेल करवा कर घर आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel