23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे के स्थान पर कोर्ट पहुंचा युवक गिरफ्तार

अपनी पहचान छुपाकर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर न्यायालय पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपना पहचान छुपाकर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर न्यायालय में उपस्थित हुआ है.

प्रतिनिधि,सीवान.अपनी पहचान छुपाकर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर न्यायालय पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपना पहचान छुपाकर दूसरे व्यक्ति के स्थान पर न्यायालय में उपस्थित हुआ है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पीठ लिपिक मनोज कुमार के द्वारा नगर थाना में शिकायत किया गया कि एक अभियुक्त फर्जी कागजात बनाकर कोर्ट में हाजिर हुआ है.लकड़ी नवीगंज खवासपुर निवासी संजय सिंह के जगह एक व्यक्ति खड़ा है. जब इससे नाम व पता पूछा गया तो वे अपना नाम अपने जेब से आधार कार्ड निकाल कर पढ़कर अपना नाम संजय सिंह बतलाया. उसका आधार कार्ड मांगा गया और उसो पिता का नाम पूछा गया तो अपना पिता का नाम नहीं बता पाया. इससे प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति न्यायालय में अभियुक्त संजय सिंह के स्थान पर खड़ा अन्य व्यक्ति है. जांच में उक्त व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो वे अपना नाम जामो थाना क्षेत्र के नौतन निवासी सोनू कुमार सिंह बतलाया.जामो थाना के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से पकड़ाये व्यक्ति के घर पहुंचा.सत्यापन कराया गया तो हेतिमपुर के मुखिया अभय कुमार सिंह ने प्रमाणित किया गया कि पकड़ाये व्यक्ति का नाम सोनू कुमार सिंह है. घर से आधार कार्ड प्राप्त किया गया तो उसने उसका नाम सोनू कुमार सिंह है. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि संजय सिंह मेरे सबंधी है तथा वर्तमान में दूसरे राज्य में प्राइवेट जांब कर रहे हैं. बताया गया कि संजय सिंह का बेटा पियूष सिंह है. इन्ही के द्वारा संजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर मेरा फोटो चिपकाकर मुझे आज न्यायालय में अंतिम निर्णय हेतु भेजा गया था. संजय सिंह एवं पियूष कुमार को गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel