9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुआवजा के लिए जियांय में कैंप लगा

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा राम जानकी पथ निर्माण हेतु अधिगृहित किये गये जमीन के एवज में मुआवजा वितरण के स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित रैयतों के बीच मुआवजा वितरण में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को पूर्व में दिया था.

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा राम जानकी पथ निर्माण हेतु अधिगृहित किये गये जमीन के एवज में मुआवजा वितरण के स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित रैयतों के बीच मुआवजा वितरण में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को पूर्व में दिया था. जिसके आलोक में बुधवार को सीवान सदर अंचल के जियांय में राम जानकी पथ निर्माण हेतु अधिग्रहण की गयी जमीन के एवज में मुआवजा वितरण हेतु कैंप का आयोजन अंचलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा किया गया. कैंप में बड़ी संख्या में रैयतों ने अपना-अपना आवेदन समर्पित किया. विदित हो कि राम-जानकी पथ निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है. 15 अप्रैल से सीवान-गुठनी में रामजानकी पथ के निर्माण का कार्य आरंभ करने का निदेश दिया गया है. निर्धारित तिथि से पूर्व सभी मिलर चावल करायें उपलब्ध : डीएम सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में सीएमआर अधिप्राप्ति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान सभी उसना व अरवा राइस मिलरों के साथ लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर प्राप्त करने एवं चावल की कुटाई करने को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये. सभी मिलरों को निर्धारित तिथि के पूर्व चावल उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी उसना एवं अरवा राईस मिलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel