मुम्बई सीएसटी-गोरखपुर के बीच एक फेरे में चलेगी विशेष ट्रेन
Advertisement
होली को लेकर रेलवे ने चलायीं कई विशेष ट्रेनें
मुम्बई सीएसटी-गोरखपुर के बीच एक फेरे में चलेगी विशेष ट्रेन सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी होली विशेष गाड़ी 01009/ 01010 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर-मुंबई सीएसटी एक फेरे में चलाने का निर्णय लिया है. 01009 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी शनिवार 11 मार्च को मुंबई सीएसटी से 00.20 बजे प्रस्थान कर […]
सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी होली विशेष गाड़ी 01009/ 01010 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर-मुंबई सीएसटी एक फेरे में चलाने का निर्णय लिया है. 01009 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी शनिवार 11 मार्च को मुंबई सीएसटी से 00.20 बजे प्रस्थान कर दादर, कल्याण, इतगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रुकती हुई दूसरे दिन वाराणसी से 06.10 बजे, औंडि़हार से 07.00 बजे, मऊ से 07.50 बजे, भटनी से 09.00 बजे तथा देवरिया सदर से 09.20 बजे छूट कर गोरखपुर 10.50 बजे पहुंचेगी.
01010 गोरखपुर-मुंबई सीएसटी होली विशेष गाड़ी रविवार 12 मार्च, 2017 को गोरखपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.50 बजे, भटनी से 15.22 बजे, मऊ से 16.35 बजे, औड़िहार से 17.20 बजे तथा वाराणसी से 19.35 बजे छूट कर छिवकी दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकती हुई मुंबई सीएसटी 23.55 बजे पहुंचेगी.
हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच : सीवान. रेल प्रशासन द्वारा होली में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर निम्नवत लगाने की व्यवस्था की गयी है. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस में हावड़ा से 07 मार्च से 20 मार्च, 2017 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर लगाया जायेगा. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में काठगोदाम से 09 मार्च से 22 मार्च, 2017 तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
सरहिंद-सहरसा के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन : रेल प्रशासन द्वारा होली में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर 04510 सरहिंद-सहरसा अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 04430 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अनारक्षित विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है. 04510 सरहिंद-सहरसा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 मार्च को सरहिंद से 11.00 बजे प्रस्थान कर राजपुर, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए बरेली से 18.52 बजे, शाहजहांपुर से 20.22 बजे, सीतापुर कैंट से 22.15 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.35 बजे, बस्ती से 02.00 बजे, गोरखपुर से 03.45 बजे, सीवान से 07.00 बजे छुटेगी.
तथा छपरा से 08.00 बजे छूट कर कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगडि़या एवं मानसी स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा 16.10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 16 एवं एसएलआर के 02 कुल 18 कोच लगेंगे. 04430 आनंद बिहार टर्मिनल-दरभंगा अनारक्षित विषेष गाड़ी 11 मार्च, 2017 को आनंद विहार टर्मिनल से 09.20 बजे छूट कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रुकती हुई लखनऊ से 17.35 बजे, गोंडा से 20.10 बजे, गोरखपुर से 23.10 बजे तथा दूसरे दिन छपरा से 02.50 बजे छूट कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकती हुई दरभंगा 08.30 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 16 एवं एस.एल.आर. के 02 कुल 18 कोच लगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement